बलरामपुर: ट्रक में पीछे से घुसी स्कार्पियो, 3 की मौत, 2 गंभीर

0

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गालिबपुर चौराहा पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से स्कार्पियो जा घुसी। जिससे तीन लोेगों की मौत हो गई। स्कार्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उतरौला सीएचसी पर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे के बाद परिवारजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। बताया जाता है कि बलरामपुर-उतरौला मार्ग के किनारे गालिबपुर चौराहा के पास ट्रक खड़ी थी। बलरामपुर की तरफ़ से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो पीछे से ट्रक में घुस गई। स्कार्पियो सवार सिराज अहमद (58), अरसद हुसैन (48) व नूरजहां (45) निवासिनी पटेल नगर कोतवाली उतरौला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हुमेरा (40) और कुनैन (08) को गंभीर चोटें आई है। घायलों को पुलिस ने संयुक्त ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बहराइच ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

देर रात हुआ हादसा

- Advertisement -

पटेल नगर निवासी अरशद हुसैन अपने रिश्तेदार की शादी में परिवारजन के साथ बहराइच गया था। शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। गाड़ी सिराज अहमद चला रहा था। ट्रक में ठोकर मारने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे अरशद हुसैन, बहन नुजहत पत्नी हुमैरा, पुत्री कौनेन व चालक को गंभीर चोटें आईं। सभी को संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान अरशद, नुजहत व चालक की मौत हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.