जलाभिषेक, गणेश प्रतिमा व ताजिया पर प्रतिबंध

खोरहंसा, गोण्डा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली देहात की खोरहंसा पुलिस चौकी में दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर शांति कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शासन ने आदेश जारी किया है कि कजरी तीज, मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। न ही किसी प्रकार की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
इस दौरान ताजिया भी नहीं रखी जायेगी। बैठक में क्षेत्र के तमाम लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह व खोरहंसा इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल बालेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल नागेंद्र यादव, राहुल यादव, सत्येंद्र यादव, रोहित मौर्या आदि मौजूद रहे।