बाराबंकी: भाकियू का अभियान, 20 किसानों ने किया रक्तदान

0

बाराबंकी। लाकडाउन हो या अनलॉक भाकियू टिकैत गुट की रक्तदान मुहिम जारी रही। वायरस से बचाव के लिए ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या भले कम की लेकिन विराम नही लगने दिया। इसी जज्बे के साथ आज बुधवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 20 किसानों ने रक्तदान किया।

कोरोना संकट काल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का रक्तदान अभियान जारी रहा। इसके पीछे मंशा यही थी कि इस संकट में किसी मरीज की खून के अभाव में जान न जाये। इसलिए जोखिम होते हुए भी संख्या कम कर हर माह रक्तदान चलता रहा। बुधवार को 138 वें रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के साथ पहुंचे दो दर्जन किसानों ने अपना पंजीकरण कराया इसमे मेडिकल जांच के उपरांत 20 किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कर रक्तदान किया। इसमे योगेश कुमार,मो. आजाद,अम्बिकेश वर्मा,संग्राम सिंह,महेश कुमार,राम सागर,उमेश सिंह,दीपक कुमार चतुर्वेदी,अजीत,विशाल सिंह,सौरभ सिंह,अंकित वर्मा,बाबादीन राजीव कुमार यादव आदि शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि आगामी अगस्त माह में होने वाला रक्तदान कैम्प 15 अगस्त के स्थान पर किसान नेता स्व.मुकेश सिंह के जन्मदिवस पर 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,जिला संरक्षक उत्तम वर्मा,महामंत्री हौसिला प्रसाद,मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिंकू, उपाध्यक्ष लायकराम यादव,कोषाध्यक्ष चौधरी प्रेम चन्द,शारदा बक्श सिंह,राम सेवक रावत,नौमीलाल वर्मा,रामानंद,प्रमोद कुमार, डॉ राम सजीवन,रईस अहमद,कृष्ण पाल बबलू,ओम प्रकाश वर्मा,दीपू वर्मा,शिव नरायन सिंह,देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।