बाराबंकी: कोरोना से बीएसए व कई पुलिसकर्मी संक्रमित, विकास भवन एसपी आफिस सील

0

बाराबंकी। कोविड 19 वायरस का बीते 24 घंटे से तेज हुआ हमला अभी भी जारी है। वायरस सरकारी दफ्तरों में दाखिल हो गया है। अब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा 20 पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकले हैं।

मंगलवार की देर रात को आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसका मुख्य कारण बीएसए के अलावा कई कर्मचारी व 20 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए। पुलिसकर्मियों में कई एसपी ऑफिस में तैनात थे इसे लेकर एसपी ऑफिस 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वही विकास भवन में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद पूरा विकास भवन सील कर दिया गया। बता दे कि एक दर्जन से अधिक दफ्तर विकास भवन की इमारत में हैं।

सभी कार्यालय फिलहाल आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं। उधर बीएसए दफ्तर भी सील कर दिया गया है। सभी सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। मरीजों को एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।