बाराबंकी: कांग्रेस नेता के भाई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0

बाराबंकी। जिला कांग्रेस के नेता सिकन्दर अब्बास रिजवी के छोटे भाई जफर अब्बास हेमू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रात में भाइयों के साथ हंसी खुशी वाले माहौल में रहे इस मिलनसार युवक का शव सुबह उसी के कमरे में फांसी पर लटकता मिला। परिवार के साथ हेमू के सम्पर्क में रहने वाले उसके साथी गम में है।

ये वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र में देवा रोड पर बसे लाइनपुरवा मोहल्ले की है। पता चला है कि यहां रहने वाले सिकन्दर अब्बास रिजवी अपने भाई जफर अब्बास हेमू और बाबर आ अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। परिवार में सारे भाई मिलजुल कर रहते थे। हेमू को रसोई का काम आता था इसलिए भाइयों के लिए सुबह का नाश्ता या भोजन भी अक्सर बना देता था। इधर घर की मुखिया सिकन्दर की मां लखनऊ में अपनी बेटी के घर गईं थी। बीती रात भी उसने चाय बनाई और साथियों संग पी। किसी को कोई आभास नही था कि सुबह हेमू के बिना होगी।

शनिवार को घर के लोग उठे। बाबर को काम पर जाना था इसलिए ये हुआ कि हेमू को जगाओ नाश्ता बन जाये लेकिन उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो आवाज दी गई तो भी कोई जवाब नही। संशय में पड़े परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो हेमू का शव पंखे से लटकता मिला। पड़ोस में रहने वाले लोग या उसे जानने वाला कोई शख्स इस बात पर यकीन नही कर पा रहा है कि जफर ने सुसाइड किया है। कोई नोट भी नही मिला है उसकी मौत से ज्यादा लोगो को इस बात की हैरानी है कि ऐसा क्या हुआ कि उसे ये कदम उठाना पड़ा।

 

 

- Advertisement -