बाराबंकी: परवरिश की, शादी कराई, उसी ने ले ली जान

बाराबंकी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बेऔलाद था इसलिए भाई के 6 माह के बेटे को गोद लेकर परवरिश की, बड़ा हुआ तो शादी कराकर घर भी बसा दिया। यही बेटा जरा सी बात पर इतना निर्मम हो गया कि पिता समान अपने चाचा की हत्या कर दी। पति को मौत से बचाने दौड़ी चाची को भी लाठी से पीट डाला। ग्रामीणों ने इस सिरफिरे युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
वारदात मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर में हुई है। गांव में रहकर खेती किसानी करने वाले गयासुद्दीन की शादी के बाद कोई औलाद नहीं थी। भाई मोहिद्दीन की पत्नी के इंतकाल के बाद उसके छह माह के बेटे अलाउद्दीन उर्फ मटरू को उसने गोद ले लिया। जिंदगी हंसी खुशी चलने लगी। संतान की कमी पूरी करने वाले अलाउद्दीन चाचा गयासुद्दीन की परवरिश में बेटे की तरह बड़ा हो गया। उसका निकाह सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में रहने वाली जैनब से करा दिया। निकाह के बाद से ही अलाउद्दीन ने अपने रंग ढंग दिखाने शुरू किए तो पिता-पुत्र के रिश्ते में खटास आने लगी।
पिता समान चाचा को मामूली विवाद पर भतीजे ने मार डाला, चाची को भी पीटा
अलाउद्दीन ने शादी में बने बीबी के जेवर अपनी ससुराल में ही रख दिये थे। एक साल से वहीं रखे जेवर वापस लाने के लिए गयासुद्दीन लगातार उससे कह रहा था। आज सुबह भी वही बात छिड़ गई। दोनो में बहस होने लगी इस बीच अलाउद्दीन ने गयासुद्दीन पर हमला बोल दिया और लात घूंसे मारकर उसे बेदम किया फिर उसका सिर दीवार में लड़ाने लगा। ये नजारा उसकी चाची शरीफुल ने भी देखा वो पति को बचाने दौड़ी तो उसे लाठियां मिली।
ग्रामीणों ने भाग रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
सुबह हुए इस हंगामे के शोर ग्रामीणों ने भी सुन लिया था। धीरे-धीरे भीड़ जुटती, इससे पहले ही अलाउद्दीन घर से भागा लेकिन नाराज गांव वालों ने उसे दबोच लिया। गांव आई पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मटरू और उसकी बीबी जैनब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।