बाराबंकी : भरोसा खो बैठे स्मार्ट मीटर, 15 घंटे कटी रही बिजली

बाराबंकी (संदेशवाहक न्यूज)। जो अनजान थे वो हैरान थे कि क्या ऐसा हो सकता है। हाईटेक खूबियों से लैस घर के बाहर लगा बिजली का मीटर खुद तो लाल लाइट से ब्लिंक करता रहा लेकिन घर की बिजली गुल थी। तमाम उपभोक्ताओं को आज सुबह 15 घण्टे बाद बिजली नसीब हो सकी।
पुराने मीटर निकालकर घरों के बाहर ठोंके गए स्मार्ट मीटर ने बुधवार की दोपहर बाद अपना कमाल दिखना शुरू कर दिया। पीरबटावन,दीनदयालनगर कार्तिक विहार आदि इलाको में एक के बाद एक घरों की बिजली गायब होनी शुरू हो गई। उपभोक्ता तब चौंके जब पता चला कि पड़ोस के घर मे बिजली आ रही है। घर मे लगे मीटर पर नजर पड़ी तो वो बिजली आने की हालत में मिला। ये देखकर सबका सिर चकरा गया पहले लोकल लाइनमैन फिर सब स्टेशन और बाद में जेई तक के फोन खड़खड़ाने के बाद पता चला कि लखनऊ शक्ति भवन से साफ्टवेयर में खराबी आई है जल्दी ठीक हो जाएगी।
शाम हो गई फिर रात इक्का दुक्का घरों में बिजली आ गई लेकिन तमाम घर ऐसे रहे जिनकी लाइट रात भर गुल रही। पीरबटावन में दवा व्यापारी रमाशंकर गुप्ता के घर की लाइट 15 घण्टे बाद सुबह 6 बजे चालू हुई। स्मार्ट मीटर की इस गड़बड़ी और असहाय की हालत में बिजली विभाग को देखकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है उनका कहना है कि पहले लाइट का भरोसा नही था अब इस मीटर का जाने कब बिजली चली जाए। विद्युतकर्मी भी इस समस्या के कारण परेशान है क्योंकि उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना उन्हें ही करना पड़ता है।