बाराबंकी: सपा के जिला सचिव अनिल यादव का निधन

बाराबंकी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। समाजवादी पार्टी की स्थापना काल से ही राजनीति में सक्रिय रहने वाले कुनबे के सदस्य अनिल यादव का आज निधन हो गया। मुलायम सिंह के साथी और प्रख्यात समाजवादी नेता स्व. रामसेवक यादव के भतीजे अनिल यादव वर्तमान में सपा के जिला सचिव थे।
बीते एक पखवारे से उनका स्वास्थ्य खराब था। लखनऊ के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में उनका इलाज चल रहा था। लगभग 45 वर्षीय अनिल मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। छात्र जीवन से ही राजनीति में उनका जुड़ाव हुआ। उनके परिवार में पिता स्व. प्रदीप यादव और भाई अरविंद यादव एमएलसी (MLC) रहे। वहीं चाचा डॉ श्याम सिंह यादव सच्चे समाजसेवी में गिने जाते रहे। उनके चचेरे भाई डॉ विकास यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव है।
स्व.अनिल के उत्साह और जुझारूपन वाले स्वभाव की राजनीति (Politics) के कारण युवा वर्ग उनसे खास प्रभावित रहता था। शहर के सत्यप्रेमी नगर स्थित रामसेवक यादव पार्क के निकट आवास पर लखनऊ (Lucknow) से उनका पार्थिव शरीर यहां लाया गया। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे तुषार और जयांश हैं।
- Advertisement -
परिजनों के मुताबिक मंगलवार (Tuesday) की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन राजनीतिक और गैर राजनीतिक दोनो वर्गों के लोग आवास पर जुटने लगे।