बीडीओ के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

0

बेहजम खीरी, लखीमपुर खीरी। खंड विकास अधिकारी के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी होते ही क्वारेंटाइन कराने के लिए उसे स्वास्थ्य विभाग ने रोकने का काफी प्रयास किया।

खंड विकास अधिकारी के सामने एक भी न चली और उक्त ड्राइवर सड़कों पर घूमता हुआ अपने घर के लिए रवाना हो गया। इस बीच वह पता नहीं कितने लोगों को वह संक्रमित करेगा। जबकि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे ब्लाक परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र ने बताया कि ड्राइवर को क्वारेंटाइन कराने के साथ ही ब्लाक परिसर को सेनेटाइज करा दिया गया है और कल से कामकाज भी शुरू कर दिया जायेगा।