बेरुत विस्फोट: 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट, 100 लोगो की मौत, 4,000 घायल

लेबनान (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। लेबनान की राजधानी के बड़े हिस्से को तबाह करते हुए बेरूत बंदरगाह के गोदाम में मंगलवार को विस्फोट होने से करीब 100 लोगो की मौत गयी और 4 हजार लोग घायल बताये जा रहे है।
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने बुधवार को एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और कहा कि बेरूत में एक बड़े विस्फोट के बाद दो सप्ताह की आपात स्थिति घोषित की जानी चाहिए। इस तबाही से कम से कम 100 लोग मारे गए और 4,000 अन्य घायल हो गए। मंगलवार को हुए विस्फोट ने शहर भर में झटके दिए है, जिससे राजधानी के बाहरी इलाके में व्यापक क्षति हुई।
- Advertisement -
विस्फोट का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था। अधिकारियों ने विस्फोट को लगभग 2,750 टन जब्त अमोनियम नाइट्रेट से जोड़ा, जो छह साल से बंदरगाह पर एक गोदाम में रखे जा रहे थे।
प्रधानमंत्री हसन दीब ने बुधवार को शोक का दिन कहा।