बेरुत विस्फोट: 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट, 100 लोगो की मौत, 4,000 घायल

0

लेबनान (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। लेबनान की राजधानी के बड़े हिस्से को तबाह करते हुए बेरूत बंदरगाह के गोदाम में मंगलवार को विस्फोट होने से करीब 100 लोगो की मौत गयी और 4 हजार लोग घायल बताये जा रहे है।

Image may contain: 1 person, standing, sky, cloud and outdoor

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने बुधवार को एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और कहा कि बेरूत में एक बड़े विस्फोट के बाद दो सप्ताह की आपात स्थिति घोषित की जानी चाहिए। इस तबाही से कम से कम 100 लोग मारे गए और 4,000 अन्य घायल हो गए। मंगलवार को हुए विस्फोट ने शहर भर में झटके दिए है, जिससे राजधानी के बाहरी इलाके में व्यापक क्षति हुई।

- Advertisement -

Image may contain: 1 person, sky and outdoor

विस्फोट का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था। अधिकारियों ने विस्फोट को लगभग 2,750 टन जब्त अमोनियम नाइट्रेट से जोड़ा, जो छह साल से बंदरगाह पर एक गोदाम में रखे जा रहे थे।

Image may contain: 2 people, close-up

प्रधानमंत्री हसन दीब ने बुधवार को शोक का दिन कहा।

Image may contain: 1 person, outdoor

Get real time updates directly on you device, subscribe now.