भोजपुरी अभिनेत्री ने किया आत्महत्या, फेसबुक पर ​वीडियों पोस्ट में कही ये बात

0

नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक (Anupam Pathak) का निधन हो गया है। पुलिस ने बताया है कि अनुपमा पाठक ने उत्तरी मुम्बई के उपनगर दहिसर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। 40 वर्षीय अनुपमा पाठक का शव रविवार को उनके किराए के फ्लैट में लटका मिला।

बिहार के पूर्णिया की रहने वाली पाठक मुंबई आकर भोजपुरी फिल्मों और टीवी शो में काम करती थीं। आत्महत्या करने से एक दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धोखा दिया गया है और अब वह किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगी। वीडियो में उन्होंने किसी पर विश्वास ना कर पाने और मदद के लिए किसी दोस्त के ना होने की बात कही थी।

https://www.facebook.com/anupama.pathak.96558/videos/881151265706726/?t=226

करीब एक महीने पहले 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी मुम्बई में अपने घर में फांसी लगा ली थी। टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा (44) भी उपनगर मलाड स्थित अपने घर में बुधवार को मृत मिले थे। अनुपमा पाठक की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग दुख जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।