राममंदिर के लिए अयोध्या में दिग्गजों का मंथन, 18 की बैठक में हो सकता है बड़ा निर्णय

अयोध्या। भगवान राम के दिव्य व भव्य मंदिर बनने का समय सावन की पूर्णिमा तिथि घोषित हो सकती है। जिस पर अंतिम मुहर 18 जुलाई को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की होने वाली बैठक में लग सकती है। शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का न्योता भी बैठक में दिया जा सकता है। बुधवार से ही अयोध्या में गहमागहमी बढ़ गई।
बड़े बड़े दिग्गज पहुंचे और बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ गहन मंथन हुआ। सर्किट हाउस की बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, सुरक्षा सलाहकार व बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा, आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी व मन्दिर के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: खतरे के निशान से 45 सेमी नीचे 92.280 पर पहुंचा सरयू का जलस्तर
- Advertisement -
बैठक के बाद ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह शिष्टाचार बैठक थी। राम मंदिर की भूमि पूजन पर अंतिम निर्णय ट्रस्ट की 18 जुलाई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम पर बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दो या पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिये अयोध्या आ सकते हैं ।
18 जुलाई को ट्रस्ट की बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जिसमें ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद होंगे तो वही तीन अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। बैठक में आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तिथि की घोषणा भी की जाएगी।