बिहार के DGP ने कहा- रिया की औकात नहीं CM नीतीश पर कुछ बोल सकें, सीएम ने कहा- अब मिलेगा न्याय

0

पटना. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, यह न्याय की जीत है। रिया चक्रवर्ती के परिवार वालों की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कमेंट को लेकर उन्होंने कहा, उनकी (रिया) औकात नहीं है कि नीतीश पर कुछ बोल सकें। नीतीश कुमार के सपोर्ट से ही सुशांत के परिवार वालों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

सुशांत के लिए लड़ रही देश की 130 करोड़ जनता
डीजीपी पांडे ने कहा, यह साबित हो गया कि बिहार पुलिस सही काम कर रही थी। बिहार पुलिस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने क्या किया? यह सभी ने देखा। देश की 130 करोड़ जनता सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी खुश हैं। मन में उम्मीद जगी है कि सुशांत को न्याय मिलगा। हम पर भी आरोप लगाए जा रहे थे कि हमने कानूनी रूप से संवैधानिक रूप से सही काम नहीं किया। कोर्ट के फैसले से सब कुछ साफ हो गया।

सीएम नी​तीश कुमार ने कही ये बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अब मुझे पूरा भरोसा है कि सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। हमारी सरकार ने जो भी काम किया, वह कानून था, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कार्यवाही की गई। अब मुझे पूरा भरोसा है कि सीबीआई ही पूरे तरह से ठीक से ढंग की जांच करेगी और न्याय दिलाएगी। न्याय की उम्मीद सिर्फ परिवार या बिहार को नहीं, पूरे देश की जनता को है।