बिहार : नीतिश सरकार के मंत्री श्याम रजक ने दिया इस्तीफा, आरजेडी कर सकते हैं ज्वाइन

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाएटेड को बड़ा झटका लगा है। बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के बड़े दलित नेता श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जेडीयू में अवहेलना हो रही थी जिस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है।

वहीं दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि राजद छोड़कर पार्टी में आए श्याम रजक एक बार फिर से अपने पुराने घर वापसी कर सकते हैं मगर अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है। खबर है कि वह सोमवार को विधानसभा अध्यक को अपना इस्तीफा सौप देंगे।

2009 में राजद से दिया था इस्तीफा

- Advertisement -

श्याम रजक वर्तमान सरकार में उद्योग मंत्री थे। इससे पहले वह जेडीयू और राजद गठबंधन में कोई मं पद नहीं रखते थे। जिसके बाद भाजपा सरकार से गठबंधन होने के बाद उन्हें मंत्री पद मिला था। जिससे पहले वह राजद सरकार में भी मंत्री थे लेकिन 2009 में उन्होंने राजद को छोड़ दिया था।

गौरतलब है कि एक समय श्याम रजक को लालू यादव के सबसे ज्यादा करीबियों में से गिना जाता था लेकिन बाद में लालू और राबड़ी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी और जेडीयू में चले गए। अब जेडीयू छोड़कर उनका जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.