जन्मदिन विशेष: 16 की उम्र में पहली फिल्म, 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड और अजय से शादी

0

बॉलीवुड (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आज यानी 5 अगस्त को काजोल का जन्मदिन होता है। काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की थी, उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेखुदी थी। फिल्म तो हिट साबित नहीं हुई लेकिन निर्देशकों को काजोल पसंद आ गई जिसके बाद वह फिल्म बाजीगर में नजर आईं और दर्शकों के दिल में अपनी एक जगह बना ली।

16 साल की उम्र में पहली फिल्म

Kajol Birthday: अब इस हाल में है काजोल का ...

- Advertisement -

काजोल ने महज 16 साल की उम्र में बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में कदम रखा, उनकी पहली फिल्म बेखुदी थी। पहली फिल्म से तो काजोल को सफलता नहीं मिली लेकिन 1993 में बाजीगर आई जो हिट साबित हुई।

What's Next For Kajol?

बाजीगर में पहली बार काजोल और शाहरुख की जोड़ी साथ आईं। पहली ही फिल्म से दर्शकों ने इस जोड़ी को पसंद किया जिसके बाद यह जोड़ी कई फिल्मों में नजर आईं और बॉलीवुड फिल्मों की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।

Kajol gets flashback of dressing up with 'Dilwale Dulhania Le ...

काजोल अब तक 6 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकीं हैं।

Celebrating 44 Years of Kajol: The Bollywood 'Anjali' In All of ...

काजोल निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी और पूर्व अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं। वहीं काजोल ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शादी करके खुशहाल जीवन जी रही है।

Tanhaji 200 Cr Club Ajay Devgn Reaction On Unsung Warrior Series ...

हाल ही में काजोल पति अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म तान्हाजी में नजर आई थी। काजोल का पूरा पैतृक परिवार परिवार ही फिल्मों से जुड़ा हुआ है। उनके चाचा भाई जॉय और देब मुखर्जी भारतीय फिल्म निर्माता थे, तो वहीं उनके दादाजी भी एक फिल्मकार थे। उनके चचेरे भाई-बहनों में रानी मुखर्जी, शर्बानी मुखर्जी और मोहनीश बहल भी एक्टर हैं। इनके अलावा उनके चचेरे भाई अयान मुखर्जी बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक हैं। काजोल के नाना-नानी भी इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं।