भाजपा चेयरमैन पर, सपा समर्थक के खेत में नाला और सड़क खुदवाने का आरोप

फर्रुखाबाद (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भाजपा (BJP) चेयरमैन पर सपा समर्थक ग्रामीण के खेत में जबरन जेसीबी से धान की फसल नष्ट कराकर उसमे सड़क और नाला खुदवाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है। जिस पर जिला प्रशासन नें रिपोर्ट तलब की है। थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दरूदगिरा निवासी मुशीर आलम पुत्र वशीर आलम खान नें जिलाधिकारी को संबोधित शिकायत अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव से की। जिसमे मुशीर ने आरोप लगाया कि उसका खेत सिकन्दरपुर महमूद में खेत है। जिसमे धान की फसल खड़ी थी।
जिसमे बिना किसी सूचना के नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा देवी, ईओ, क्षेत्रीय लेखपाल (Regional Accountant) रमाकान्त व नगर पंचायत कर्मी आयुष गुप्ता के साथ ही पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता व सिकंदरपुर महमूद के प्रधान कुंबरजीत सिंह के साथ आ गये। आरोप है कि बल पूर्वक उन्होंने खड़ी फसल पर जेसीबी से नष्ट करा दी। इसके साथ ही उसमे नाला और सड़क निर्माण करा दिया। जबकि नक्शे में कही भी नाला और सड़क नही है। एडीएम (ADM) ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी है।
पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता नें बताया कि मुशीर सरकारी भूमि (Government Land) पर कब्जा किये थे। जब उसे खाली कराया गया तो उन्होंने फर्जी शिकायत की है। जिस जगह पर सड़क निकली है वहां पहले से ही चकरोड दर्ज है। लेखपाल की नाप के बाद सड़क खोदी गयी। आरोप गलत लगायें गये हैं।