भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी कोरोना संक्रमित

अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग और सचेत है। भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में दिनांक 12अगस्त को जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा की पहल पर तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम द्वारा कार्यालय में आए 35 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था।
शनिवार को उपरोक्त जांच की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा को उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष को बताया गया कि भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों भी जांच में एक कार्यकर्ता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। भाजपा जिला अध्यक्ष समेत शेष 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने विज्ञप्ति जारी कर दिया है।