अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पर भाजपा नेता ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

0

मोहम्मदी खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। प्रदेश में सत्तारूढ दल के एक पदाधिकारी ने उचौलिया क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण कार्य को टूटने से बचाने में नाकाम रहने पर एसडीएम स्वाति शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।भूमाफियाओं द्वारा उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बाद पक्का निर्माण कार्य करते हुए दुकानें बनाना व इनकी अवैध बिक्री का काम शुरू कर दिया था।

ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माण कार्य की शिकायत तहसील प्रशासन से की गयी थी।जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम से शिकायत की जांच करायी। जिसमें मामला सही पाए जाने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर एसडीएम ने अवैध निर्माण कार्य पर जेसीबी मशीन चलवाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।

आरोप है कि इस निर्माण कार्य को बचाने के लिए एसडीएम पर दबाब बनाया जा रहा था। जिसमें नाकाम रहने के बाद मामले को डाइवर्ट करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से तूल दे दिया गया।जिसमें भाजपा अवध प्रांत संयोजक श्याम किशोर अवस्थी व एसडीएम स्वाति शुक्ला के समर्थकों ने दोनों पक्षों से अलग अलग टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया। इसी बीच एक राजनैतिक पार्टी के कार्यालय में बढ़ती आवजाही तथा भाजपा छोड़ अन्य पार्टी का दामन थामने की भी सुगबुगाहट तेजी से चर्चा में है।

- Advertisement -

इसी मामले को ढाल बनाकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री क्षेत्रीय सांसद विधायक व जिलाधिकारी आदि की टैग करते हुए फेसबुक ट्विटर व इंस्टाग्राम पर तमाम तरह की पोस्ट डाली जा रही हैं। भाजपा अवध प्रांत संयोजक श्याम किशोर अवस्थी का कहना है कि एसडीएम पार्टी कार्यकर्ताओं की काल रिसीव नही करती हैं। जिस सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य को अवगत कराया है।

डीएम ने मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है। अगर बात नही बनी तो सीएम से मिलकर शिकायत करूंगा।वहीं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला का कहना है कि कोर्ट में होने पर यह समस्या हो सकती है। अन्यथा सभी की काल रिसीव होती है।उन पर लगाये जा रहे आरोप तथ्यहीन हैं। कार्यशैली से गैर कानूनी काम करने वालों को दिक्कतें हो सकती हैं। बाकी पब्लिक समाज व अन्य उनकी कार्यशैली से संतुष्ट हैं।जिसकी समीक्षा की जा सकती है।