बागपत: बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक से वापस लौटते समय हुआ हमला

बागपत. यूपी के बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, वारदात को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया। संजय मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है।
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय और बीजेपी से जुड़े लोगों ने पुलिस प्रशासन से कानून-व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई।
बाइक से आए थे हमलावर, घर लौटते समय की फायरिंग
बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया, संजय रोजाना की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। घर वापस लौटते समय बाइक सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। संजय को दो गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर पुराने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।
सीएम योगी ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर की मृत्यु पर गहरा शोक जताया। साथ ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय की जाए।