थाने में ​BJP विधायक के साथ मारपीट में आया नया ट्विस्ट, वायरल हो रहा ये वीडियो

0

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ की इगलास सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और गौंडा थानाध्यक्ष अनुज सैनी के बीच हुई कपड़ा फाड़ जंग के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें, विधायक ने थानाध्यक्ष पर उनके साथ मारपीट करने और कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया था। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद विधायक पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, अभी वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

वीडियो में आखिर ऐसा क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थानाध्यक्ष विधायक राजकुमार सहयोगी से पूछ रहे हैं कि उन्होंने उसके साथ क्यों मारपीट की और वर्दी फाड़ी? वीडियो में विधायक इस बात से इनकार करते हुए नहीं दिख रहे हैं कि उन्होंने उसे नहीं मारा। हालांकि, इस वीडियो पर अब तक बीजेपी विधायक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या है पूरा मामला
इगलास विधायक राजकुमार का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पहले दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय थानाध्यक्ष ने पैसे लेकर उलटा पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसी मामले में वो एसओ से बात करने थाने गए थे। विधायक का आरोप है कि इस दौरान एसओ ने अभद्रता की। यही नहीं, एसओ समेत 3 दरोगाओं ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। बता दें, मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी डीजीपी को प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए एएसपी ग्रामीण का ट्रांसफर कर दिया गया। आईजी रेंज को गुरुवार तक मामले में रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है।