भाजपा सांसद कौशल किशोर ने किया सड़क का उद्धाटन

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत मोहनलालगंज विकास खण्ड के कुढा गांव मे सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया। सीसी सडक का उद्धाटन शुक्रवार को भाजपा सांसद कौशल किशोर के कर कमलों द्वारा किया गया।
विकास खण्ड मोहनलालगंज के कुढा ग्राम पंचायत के प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया चतुर्थ राज्य वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत सीसी रोड लव कुश के घर से गणेश रावत घर तक 130 मीटर सडक का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित सीसी रोड का उद्धाटन शुक्रवार को मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष चक्रवीर सिंह बेटू, ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव, राम बाबू यादव सहित लोग मौजूद रहे।