BJP सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन

0

उन्नाव. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सांसद को सोमवार शाम करीब 4 बजे पाकिस्तानी नंबर से एक फोन आया, जिसमें शख्स ने उनके घर को बम से उड़ा देने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद सांसद ने एसपी को पत्र लिख शिकायत की है। साथ ही कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें, सांसद को इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

तो क्या इस वजह से सांसद को मिली धमकी
सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 923151225989 नंबर से मेर मोबाइल पर फोन करने वाले ने कहा, तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत को दावत दी है। 10 दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जान से मार देंगे। मेरे मुजाहिदीनों की तुम पर 24 घंटे नजर है, जो मौका मिलते ही तुम्हें भगवान के पास भेज देंगे। तुम्हारे कार्यक्रम की जानकारी हमारे लोगों को रहती है।

धमकी देने वाले ने मोदी से लेकर मोहन भागवत तक का लिया नाम
सांसद ने अपनी शिकायत में कहा, धमकी देने वाले ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं का भी नाम लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत का नाम लिया गया। साथ ही गजवा ए हिंद के नाम से हिंदुस्तान में इस्लाम परचम लहराने की बात कही गई।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.