खेत में मिला बाघिन का शव, जांच में जुटे अधिकारी

0

पलियाकलां खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर जोन प्रभाग के मैलानी रेंज के हरदुआ गांव पंचायत में जंगल के किनारे राजाराम के बाजरे के खेत में एक बाघिन का शव होने की सूचना लगभग 10 बजे मिली। सूचना मिलते ही वनकर्मियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। प्रशिक्षु आईएफएस राजेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर वस्तुस्थिति से उप निदेशक बफर जोन को अवगत कराया।

तत्काल घटना की सूचना फील्ड डायरेक्टर दुधवा एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ को दिया गया। मौके का मुआयना करने पर प्रथम दृष्ट्या पाया गया कि बाघिन की गले में नायलान की रस्सी पड़ी है तथा गले में कटे का निशान है। परंतु आस पास कोई खूंटा नहीं पाया गया। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि बाघिन के गले में नायलान का फंदा अन्यत्र कहीं से फॅसा हो सकता है।

मामले की जाँच की जा रही है। डॉग स्क्वाड से सर्च अभियान एवं मेटल डिटेक्टर से शव का परीक्षण कराया गया। आसपास के क्षेत्र की सघन काम्बिंग करायी जा रही है। बाघिन की मृत्यु का कारण एवं विस्तृत रिपोर्ट जांच के उपरांत एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात होगी। क्षेत्र में इस तरह का फंदा कहां लगाया गया इसका पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

घटना स्थल का निरीक्षण फील्ड डायरेक्टर दुधवा प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ सुनील पांडेय एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक इको विकास संजय श्रीवास्तव द्वारा भी किया गया। निरीक्षण के दौरान नामित समन्वयक मुदित गुप्ता एवं कटर्नियाघाट फाउंडेशन के फजलुर्रहमान भी उपस्थित रहे।शव के पोस्टमार्टम हेतु तीन पशु चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया है। जिसमें बरेली के डॉ. करिकलन दुधवा के डॉ. दयाशंकर एवं मैलानी के डॉ. जगदेव सिंह शामिल हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव द्वारा इस प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।