दहेज के लिए पत्नी पर डाल दी उबलती चाय, पति गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश कर रही पुलिस

गोण्डा। खोड़ारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कस्बे में एक महिला को उसके पति द्वारा उबलती हुई चाय से जलाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला गले के नीचे से लेकर पैर तक बुरी तरह झुलस गयी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना बीते 12 अगस्त की सुबह की बताई जाती है। खोड़ारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाज़ार निवासी गुरू प्रसाद ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी रेखा पर खौलती हुई चाय उड़ेल दी। पिता सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने गर्म पदार्थ से जलाने तथा दहेज प्रताड़ना के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेेत्र के कस्बा निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद ने खोड़ारे पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि करीब 8 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी रेखा की शादी खोड़ारे थाना अंतर्गत अल्लीपुर बाजार निवासी रामधीरज गुप्ता के छोटे बेटे गुरु प्रसाद के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक रिश्ता ठीक ठाक रहा, लेकिन कभी जमीन खरीदने के नाम पर पैसा, तो कभी बोलेरो गाड़ी लेने के नाम पर मायके से पैसा मांगने के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा।
कई बार मारपीट की घटना में खोड़ारे थाने से सुलह समझौते के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे, परंतु स्थिति ऐसी ही रही। बीते 16 अगस्त की सुबह बेटी रेखा ने फोन करके बताया कि उसकी हालत बहुत खराब है। मिलने चले आओ। उसी दिन जब वह बेटी के घर गये तो बेटी अपने कमरे में गंभीर हालत में पड़ी थी। पूछने पर बताया कि 12 अगस्त की सुबह पति गुरु प्रसाद ने उबलती हुई चाय पूरे शरीर पर डाल दिया है। ससुर रामधीरज व जेठ हजारीलाल ने भी हमेशा पति गुरू प्रसाद के गलत काम में साथ दिया और उकसाते रहे। रिश्तेदारों की मदद से बेटी रेखा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत ले जाकर उपचार कराया।
- Advertisement -
थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिली है। दहेज उत्पीड़न तथा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपी ससुर व जेठ की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।