टायर फटने से बोलेरो बेकाबू, चपेट में आने से एक की मौत

अयोध्या (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। पटरंगा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर शुक्रवार (Friday) को तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट गया। बेकाबू होने से राहगीर को चपेट में लेती हुई सड़क किनारे झाड़ियों व पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में राहगीर की मौत हो गई।
बोलेरो (Bolero) अयोध्या की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। अभी पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास पहुंची थी कि टायर ब्रष्ट कर गया। रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क के किनारे पटरी पर जा रहे गनौली गांव के निवासी राजाराम कोरी (55 वर्ष )को चपेट में ले लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी राम चेत यादव (Ram Chet Yadav) ने गम्भीर रूप से घायल राजाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बोलेरो पर 3 लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए।
- Advertisement -
चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। दुर्घटना (Accident) ग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।