झूठी शान के लिए प्रेमी-प्रेमिका को जिन्दा जलाया, 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

0

बांदा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। यूपी के बांदा में बुधवार को झूठी शान के लिए प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों द्वारा कमरे में बंद कर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं प्रेमिका की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों प्रेमी युगल की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आईजी चित्रकूट (Chitrakoot) सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर परिवार के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया।

Honour Killing sandeshwahak
इस घटना के बाद प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई

युवती ने प्रेमी को बुलाया था घर
बता दें कि पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव का है, जहां गांव के एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग (Love affairs) चल रहा था। युवती ने बुधवार को प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। इसी दौरान इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई। मौके पर पहुंचे आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने कमरे की कुंडी बंद कर प्रेमी युगल पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर आग लगा दी। इससे कमरे में बंद प्रेमी-प्रेमिका गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन कानपुर (Kanpur) पहुंचने से पहले ही युवती की भी मौत हो गई।

- Advertisement -

दोनों परिवारों के 9 लोगों पर केस दर्ज
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की और युवक-युवती के परिवार के 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के बाद 4 को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए आईजी चित्रकूट के सत्यनारायण ने बताया की मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत करछा गांव के रहने वाले युवक व युवती को परिवारीजनों ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया था, जिसके बाद दोनों परिवार वालों ने मिलकर युवक और युवती पर कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया।

घटना की जानकारी बाद मौके पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में युवक-युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं, युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी। युवती को कानपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, उसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पूरे मामले में परिवार के 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।