बीएसएफ के जवानों ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया, सीमा पार करने की कर रहे थे कोशिश

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह कार्रवाई पंजाब के तरनतारन जिले में भिखीविंड उप-मंडल के दल गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि यह लोग पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ के कर्मियों ने मृतकों में से एक के पास एके-सीरीज़ की राइफल भी बरामद की है। बीएसएफ के अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ की 103 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने तरनतारन में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को देखा। बीएसएफ के जवानों ने इन्हें रूकने के लिए चेतावनी जारी की, लेकिन घुसपैठियों ने बीएसएफ सैनिकों पर गोलीबारी की, जिन्होंने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 को मार गिराया।
- Advertisement -
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और घुसपैठियों के बीच सुबह करीब 4.45 बजे गोलाबारी हुई। अभी तक पांच शव बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।