दबंगों ने की पिटाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

0

गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आई हैं। इस मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने चौबीस घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ही एक व्यक्ति को कोतवाली में बैठा रखा है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को रात में ही छोड़ दिया गया।

कोतवाली देहात पुलिस को दी गयी तहरीर में बहादीपुर गांव निवासी सोमदत्त सिंह पुत्र रामलखन ने कहा है कि 15 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे पुरानी रंजिश को लेकर साजिश के तहत गांव के ही विजय प्रताप सिंह पुत्र राज नरायन सिंह आदि मां-बहन की गाली दे रहे थे। मना करने पर जान से मारने की नीयत से उसे लाठी, डंडा, पत्थर व फरसा से उस पर प्रहार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने के लिए उसका लड़का श्रवण व भतीजा जय नरायन दौड़े तो उन्हें भी मारापीटा गया, जिसमें दोनों को चोटें आईं हैं।

बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बैठा लिया, लेकिन रात में राजनीतिक दबाव में आरोपी पक्ष को छोड़ दिया गया जबकि पीड़ित पक्ष को कार्रवाई के नाम पर बैठाए रखा गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है।

- Advertisement -

इस संबंध में दर्जीकुआं चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोटें लगी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर दोनों तरफ से विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.