सर्राफा व्यापारी ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

लखीमपुर। खीरी-पीलीभीत बस्ती हाइ—वे स्थित शारदा पुल से एक युवा सर्राफा व्यापारी ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। थाना ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया निवासी सर्राफा व्यापारी विकास उर्फ विक्की पुत्र महंत रस्तोगी ने शारदा पुल से नदी में छलांग लगा दी।
ये भी पढ़ें : पुलिस गाड़ी और स्विफ्ट कार में आमने सामने टक्कर, पांच पुलिसकर्मी घायल
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा गया है किन्तु नदी के तेज बहाव के कारण अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी है।
- Advertisement -