UP में बदमाशों के हौसले बुलंद, 17 वर्षीय छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

हापुड़ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन अपहरण, लूट, हत्या, डकैती जैसी संगीन घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला हापुड़ (Hapur) जिले का है। यहां एक 11वीं के छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मोहल्ला शक्तिनगर निवासी मोहित (17) गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपनी मां शीला को गढ़ रोड स्थित बस स्टैंड (Bus Stand) छोड़ने गया था।
उसकी मां नोएडा (Noida) की एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं, मोहित अपनी मां को बस में बैठाकर वापस घर लौट रहा था। तभी देहात थाना क्षेत्र के पक्का बाग के पास तीन अल अलग बाइकों पर सवार बदमाशों ने मोहित को पीछे से गोली मार दी। गोली छात्र के पीठ में लगी और वह बाइक से गिर गया।
छात्र की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मोहित को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी हापुड़ राजेश सिंह ने बताया कि, अभी छात्र की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और उसका दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छेड़छाड़ का लगा था आरोप
बता दें अब से कुछ माह पूर्व मृतक छात्र पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसके बाद मृतक जेल भी गया था। जमानत पर छूटने के बाद मृतक छात्र अपने घर पर ही था और रोज अपनी मां को छोड़ने और लेने जाया करता था। मृतक की मां ने अपनी ही कॉलोनी के एक युवक व उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मां की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।