चोरों ने सेंध लगाकर पार किया लाखों का माल, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

0

मोहम्मदी खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। पहले एप्लीकेशन लेकर आओ फिर देखते हैं बाद में कार्यवाही होगी। ये शब्द है कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रामपुर मिश्र में तैनात पुलिसकर्मियों के हैं। जिन्होंने पास के गांव पालअभय कचनार में सेंध लगाकर हुई लाखों की चोरी की सूचना देने आये पीड़ित से कह कर भगा दिया। शातिर चोरों ने पाल गांव के एक घर में सेंध लगाकर नकदी जेवर सहित लाखों का माल साफ कर दिया।

गृहस्थी का कुछ सामान चोर गन्ना किसान महाविद्यालय एवं बहादुर नगर गांव के पास डाल गए। जिसे स्वयं गृहस्वामी ने गांव वालों के सहयोग से तलाश किया। क्षेत्र में चोरों का आंतक एक बार फिर पैर पसारने लगा है। चोरी की बढ रही घटनाओं से जनता भयभीत होने लगी है। सीओ एवं कोतवाल की अपराध एवं अपराधियों के प्रति सख्ती तथा नगर से लेकर गांवो तक भ्रमण एवं कड़ी मेहनत पर उनके ही अधीनस्थ पानी फेर रहे हैं।

जिसका जीता जागता सबूत है ग्राम पाल अभय कचनार जहां बीती रात खेत के किनारे बने सराउददीन पुत्र समीउल्ला के मकान में शातिर चोरो ने सेंध काट कर नकदी जेवर बक्सो सहित कपड़े तथा गृहस्थी का तमाम सामान चोरी कर ले गये। चोरी के समय घर पर सराउददीन की मां अकेली थी। प्रातः तीन बजे बाहर से आये सराउददीन ने घर में सामान को बिखरा देखा तो सन्न रह गया।

उसी समय उसने रामपुर चौकी जाकर पुलिस को सूचना दी लेकिन चौकी पर मौजूद जनता के रक्षको ने अपनी मीठी नींद खराब होने पर टका सा जवाब दिया कि ‘‘पहले एप्लीकेशन लेकर आओ’’ फिर देखते है बाद में कार्यवाही होगी’’ कह कर टरका दिया। तब सराउददीन व गांव वालो ने चोरी गए सामान की तलाश की तो एक बक्सा कुछ कपड़े गन्ना किसान महाविद्यालय के पास पड़े मिले तो कुछ सामान ग्राम बहादुर नगर के पास पड़ा मिला।

चोरी की इस घटना की जानकारी प्रातः सात बजे के आसपास एक पत्रकार को मिली। जिन्होने फोटो सहित एक ब्रेकिंग सोशल मीडिया पर प्रातः 07ः30 पर चला दी। तब 08ः30 बजे प्रातः चौकी की फोर्स मौके पर तब पहुंची जब बड़े अधिकारियो ने मामले को संज्ञान में लेकर अपने होनहार अधिनस्तो को टाइट किया। तो चौकी पुलिस ने उक्त पत्रकार पर दवाब बनाया कि खबर डिलीट कर दे। समाचार प्रेषण तक चोरी की इस घटना का मुकदमा नहीं लिखा गया था।