बदायूं में दिन दहाड़े व्यापारी पुत्र का अपहरण

0

बदायूं। बदायूं -बरेली मार्ग पर चौपाल सागर के सामने आज प्रातः बिनावर से मेंथा आयल लेकर बदायूं बेचने आ रहे व्यापारी पुत्र का स्कार्पियो एवं एक अन्य गाड़ी में सवार आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया और साथ में ले जा रहे 2.6 कुंतल मेंथा आयल को भी लूट लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बिनावर के सुभाष गुप्ता मेंथा आयल खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं। इनका पुत्र विकास गुप्ता 2.6 कुंतल मेंथा आयल टैम्पो से लेकर बदायूं बेचने आ रहा था कि बरेली-बदायूं हाईवे पर चौपाल सागर के समीप स्कार्पियो व एक अन्य गाड़ी में लगभग आधा दर्जन अज्ञात बदमाश आये और टैम्पो के आगे गाड़ी लगा दी।

अपह्यत व्यापारी पुत्र विकास गुता फाइल फोटो

- Advertisement -

यह भी पढ़ें : डीएम, एसएसपी ने खरीदी सब्जियां, दुकानदारों से पूछा हाल

इसके बाद उन लोगों ने टैम्पो चालक और विकास को मारपीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया साथ ही मेंथा आयल भी अपनी गाड़ी में रख लिया और वहां से फरार हो गये। इसकेे बाद इन बदमाशों ने आंवला मार्ग पर जाकर टैम्पो चालक छोटे अंसारी को सड़क किनारे फेंक दिया और विकास गुप्ता व मेंथा आयल को लेकर वहां से फरार हो गये। परिवार वाले लगातार विकास को फोन कर रहे थे लेकिन छोटे व विकास का फोन स्विच आफ आ रहा था।

इसके बाद किसी प्रकार छोटे वापस बिनावर पहुंचा और घटना की जानकारी विकास के परिजनों को दी। टेंपो चालक छोटे से मिली जानकारी के मुताबिक विकास के परिजनों ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विकास व बदमाशों की तलाश कर रही है। इसी बीच नवादा चौकी पुलिस ने टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है। विकास के परिजनों ने लूट व अपहरण की तहरीर थाना बिनावर में दे दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.