लापता नहीं हुआ था व्यवसायी, पूछताछ के लिये उठा ले गई थी एसटीएफ
लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज कस्बे में चचेरे भाई से मिलकर निकले इलेक्ट्रानिक कांटा व्यवसायी लापता नहीं हुआ था बल्कि उसे एसटीएफ इलेक्ट्रानिक कांटा में घटतौली के लिये चिप लगाने के मामले में पूछताछ के लिये उठा ले गयी थी। शुक्रवार को व्यवसायी की तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस को एसटीएफ द्वारा पूछताछ के ले जाये जाने की जानकारी हुयी।
मोहनलालगंज में इंजन की दुकान चलाने वाले जय प्रकाश उपाध्याय से मिलकर गुरूवार की शाम को बाइक से निकला चचेरा भाई दिनेश उपाध्याय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। देर रात घर ना पहुंचने पर पत्नी उपमा ने मोबाइल फोन पर घंटी जाने के बाद भी फोन ना उठने के बाद अनहोनी की आंशका जतायी थी। जिसके बाद जयप्रकाश ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मोहनलालगंज पुलिस व्यवसायी की तलाश में जुटी और उसके मोबाइल की हर पल लोकेशन बदलने पर पुलिस को मामला गड़बड़ दिखा।
जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों से पूरे मामले को अवगत कराया। तब जाकर पता चला व्यवसायी दिनेश को इलेक्ट्रानिक काटा में घटतौली चिप मामले में एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिये बाराबंकी लेकर गयी है। यह जानकारी मिलने पर मोहनलालगंज पुलिस ने राहत की सांस ली औरर पूरे मामले से परिजनों को अवगत कराया।