CA Exam Date: नवंबर में होने वाली सीए परीक्षा का टाइम टेबल जारी

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए नवंबर एग्जाम 2020 की समय सारणी जारी कर दी है। आईसीएआई ने गुरुवार को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा टाइम टेबल जारी किया। अभ्यर्थी icai.org के जरिए टाइम टेबल देख सकते हैं।

टाइम टेबल के मुताबिक, इस साल नवंबर में होने वाली सीए की परीक्षाएं एक नवंबर (November) से शुरू होंगी और 18 नवंबर तक चलेंगी। ICAI ने फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट और अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है। ये परीक्षाएं सभी दिनों में एकल-पाली में ही आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगी। फाउंडेशन पेपर-3 व 4 की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी। सीए की परीक्षा देश में 207 शहरों में आयोजित की जाएगी। जबकि विदेशों में ये परीक्षा 5 शहरों में आयोजित होगी।

परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 9, 11, 15 और 17 नवंबर को होगी। इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा ग्रुप (1) 2,4,6 व 8 नवंबर को होगी। जबकि ग्रुप (2) परीक्षा 10 12 और 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी।