कैन्ट पुलिस ने दो शातिर चोरों को पांच मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कैंट थाना इंचार्ज रवि राय (Ravi Rai) के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।

उन्होंने बताया कि मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि यातायात तिराहे पर चोरी की मोटरसाइकिल (Motercycle) को बेचने की फिराक में थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया तो एक चोरी मोटरसाइकिल बरामद हुई इनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया जो विभिन्न थाने में मुकदमा (Court Case)पंजीकृत था।

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल में वास्तविक नंबर प्लेट (Number Plate) को बदलकर गलत वाहन संख्या का प्रयोग करके अपनी उपयोग में लाते थे। साक्ष्य के आधार पर विवेचक द्वारा धारा में बढ़ोतरी की गई है।

- Advertisement -

पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम प्रिंस तिवारी पुत्र स्वर्गीय सुरेश तिवारी निवासी थाना रसड़ा, बलिया हाल मुकाम मंगल तिवारी निवासी बिछिया जेल रोड थाना शाहपुर और दूसरा अब्दुल सलाम पुत्र वाजिद अली खान निवासी सहियापुर बलिया हाल पता सहारा प्रेस रोड झोपड़पट्टी थाना कैंट बताया है।