शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

किराएदार से सांठगांठ कर दुकान पर किया कब्जा

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। चकेरी थाना क्षेत्र में दबंगों ने किरायेदार के साथ मिलकर एक दुकान में कब्जा करने के लिए दीवार तोड़ डाली। दुकान मालिक द्वारा विरोध करने पर उसे जान माल की धमकी दी। मामला थाना क्षेत्र के तिवारीपुर का है। यहां रहने वाली माया राठौर पत्नी यदुनाथ सिंह राठौर ने एक दुकान दिनेश कुमार सविता पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी घाऊ खेड़ा चकेरी से खरीदी थी।

क्रय करने के समय दुकान में डॉक्टर अलीम किराए पर क्लीनिक चला रहे थे। दुकान के पीछे रहने वाले दबंग कमलेश कुमार सविता पुत्र दुर्गा प्रसाद सविता ने अपने पुत्र अंकित सविता, शिवम सविता तथा पुत्री स्वाति सविता ने किराएदार डॉक्टर अलीम से साठगांठ करके दुकान में कब्जा करने के उद्देश्य से पीछे की दीवार तोड़ दी।

जब दुकान मालकिन माया राठौर अपने पति के साथ दुकान पर पहुंची तो दबंगों ने दुकान मालकिन व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। माया राठौड़ ने चकेरी थाना में चारों अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इसी तरह के दूसरे मामले में देवेंद्र शुक्ला पुत्र राम नरेश शुक्ला कैलाश नगर निवासी ने चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि कमलेश सविता, शिवम सविता, अंकित सविता व स्वाति सविता ने उनके दुकान की दीवार तोड़ कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की। मना करने पर गाली गलौज दी और जान से मारने की धमकी दी। जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कार्यवाही करने से बचती रही।