ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

0

बलरामपुर। ग्राम प्रधान सहित पांंच नामजद व सात-आठ अज्ञात के लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व धमकाने सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओबरीडीह के मजरे पलई निवासी शेषराम पुत्र राम अवध ने बताया कि रविवार अपराह्न 5 बजे पड़ोस के राम सुरेश के नाली का पानी उसकी नींव में जमा होने से दीवार झुक गई थी। इसी बात को लेकर राम सुरेश से पंचायतन बातचीत हो रही थी। राम सुरेश ने ग्राम प्रधान को बढ़ा चढ़ाकर बात बताई।

आरोप है कि उक्त बात से उत्तेजित होकर ग्राम प्रधान अब्दुल मतीन, जुबेर अहमद, परवेज अहमद, इमरान, शान सहित 7-8 अन्य लोग लाठी डंडा व लोहे की सरिया से लैस होकर उसके परिवार के सदस्यों पर हमलावर हो गये। परिवार के सदस्य घर में छुप गए। इस पर हमलावरों ने घर में घुसकर मारा पीटा, जाति सूचक गाली दी तथा धमकी देकर चले गए। उक्त घटना में शेषराम, सीता पति, श्याम लाल, ओमचंद, हरिओम, रघुनाथ को चोट आई है।

प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राम दवन मौर्य ने बताया कि शेष राम की तहरीर पर अब्दुल मतीन, जुबेर अहमद, परवेज अहमद, शान, इमरान सहित 7-8 अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 147, 323, 504, 506 व अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांंच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।