मंदिर के पुजारी के विरूद्ध बालिका से छेड़खानी का मुकदमा

0

खरगूपुर, गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य व क्षेत्रीय भाजपा प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद ढाई महीने पूर्व बालिका के साथ की गयी छेड़छाड़ की रिपोर्ट पुलिस ने अब दर्ज की है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पोर्टल व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।

मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की एक नौ वर्षीय बालिका के साथ 23 मई को एक मन्दिर के पुजारी ने पीने के लिए पानी की मांग की।आरोप है कि पानी लेने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। इस सम्बन्ध में पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने मामले को फर्जी बताते हुए प्राथमिकी नहीं दर्ज की।

बालिका के पिता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय सांसद व विधायक सहित कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य व खरगूपुर क्षेत्र के भाजपा मण्डल प्रभारी डॉ. ओपी मिश्र से की थी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस ने मुख्यमंत्री पोर्टल व पुलिस अधीक्षक को मामले को फर्जी बताते हुए रिपोर्ट प्रेषित कर मुकदमा नहीं दर्ज किया। बाद में पीड़ित बालिका को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता मण्डल प्रभारी श्री मिश्र से मिलकर आपबीती बतायी।

- Advertisement -

इस पर उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए पुलिस से छेड़छाड़ के आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ढाई माह बा प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित ग्राम पंचायत भंगहा के मजरा भंगही निवासी राम चरन वर्मा पुत्र राम खेलावन के विरुद्ध धारा 354, 7 व 8 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। खरगूपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है।