इंडियन बैंक के कैशियर कोरोना पाजिटिव, बैंक को कराया सेनेटाइज

0

लखीमपुर खीरी। ईसानगर में इलाहबाद इंडियन बैंक के कैशियर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सर्तकता बरतते हुए कोविड कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया। कोविड- 19 की जांच एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि जिला मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के तहत बैंक कैशियर के सम्पर्क में आये सभी लोगों का आज सर्वे कराया गया। इसके लिए 100 मीटर की सीमा के 300 घरों का घर—घर सर्वे भी 4 टीमें बनाकर किया गया। जिनका सुपरवीजन 2 लोगों द्वारा किया गया।

डॉ.स्नेही ने बताया कि कस्बे के सबसे बड़े बैंक इलाहाबाद इंडियन बैंक के कैशियर विजय कुमार की जांच रिपोर्ट में करोना पॉजिटिव पाई गई थी। जो करीब 4 माह पहले ही इस बैंक शाखा में ज्वाइन करने के बाद अपने आप को बीमार महसूस करने पर सीएचसी पलिया में 29 जुलाई को जांच कराने के बाद 30 और 31 जुलाई को बैंक शाखा में आकर कार्य किया था। रक्षाबंधन के लिए वह 31 जुलाई को छुट्टी के दिन अपने घर भीरा पलिया गए थे। जहाँ परसों ही उनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। उनको उनके घर मे ही प्रशासन ने सशर्त होम कोरेंटाइन करा दिया है।

- Advertisement -

वह फिलहाल पूर्ण स्वस्थ है। अपनी जांच खुद पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर से करने के साथ ही प्रशासन के साथ संपर्क में हैं। वहीं आज बैंक के शाखा प्रबन्धक ने अपने स्टाफ के साथ में कैशियर के संपर्क में आए सभी 10 कर्मचारियों तथा उनके सम्पर्क में आये करीब 41ग्राहकों की भी जांच कराई। कुल 51 जांचे एंटीजेन किट से कराई गईं। जो सभी नेगेटिव हैं। 30 सैंपल को आरटीपीसीआर लखनऊ भेजे गए है।बैंक को चारों तरफ बेरिकेटिंग कर सेनेटाइज कराया जा रहा है।इस दौरान ग्राम प्रधान रामपाल डॉ. आरबी गुप्ता डॉएमएल सुमन डॉ. सन्तोष निराला कृष्णा शुक्ला सुनीता वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.