प्रेम प्रसंग में फंसाया, बहला फुसलाकर भगा ले गया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। एक नाबालिक को प्रेम प्रसंग में फंसाकर, बहला फुसला कर भगा ले जाने और यौन शोषण करने के आरोपी युवक को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 जुलाई को थाना क्षेत्र से आरोपी युवक अजय कुमार शाह पुत्र राजकुमार निवासी थाना कुचायकोट गोपालगंज बिहार ने नाबालिक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फुसला कर अपने संग दिल्ली भगा ले गया था। जिसका मुकदमा स्थानीय आशियाना थाने पर दर्ज हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को रविवार लगभग 12 बजे देवी खेड़ा के पास गिरफ्तार किया गया है। किशोरी का मेडिकल मुआयना कराकर, दर्ज मुकदमे में यौन शोषण व पॉक्सो की धाराओं में बढ़ोतरी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
- Advertisement -