CBSE 10th Result 2020: प्रयागराज में वंशिका बरुवा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किया

प्रयागराज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। बुधवार को परिणाम घोषित किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल (Sanskar Public School) की वंशिका बरुवा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं एमवी कान्वेंट के हर्ष अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी क्रम में पड़ोसी जिले कौशांबी में करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल में 95 फीसद अंक लेकर अयाज अहमद ने कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल में यश केशरवानी ने 93% अंकों के साथ दूसरा और अनन्त कुमार ने 91% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामना दी है।
CBSE के हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र और छात्राओं में अपने रिजल्ट को लेकर उत्कंठा है। डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल में निधि जायसवाल ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया। वहीं रिफत जेहरा ने 89 प्रतिशत अंक और राज केशरवानी ने87 फीसद अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार, फलक नाज और रितिक गर्ग ने 86 फीसदी, अविरल पांडेय ने 85 फीसद, मिष्ठी जायसवाल और सना सलमानी ने 84.33 फीसद अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
- Advertisement -
विद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन ने छात्र छात्राओं को उनकी सफलता की बधाई दी। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं और अध्यापकों के परिश्रम से ही सफलता प्राप्त हुई हैं। हम छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय ने भी छात्र छात्राओं को सफलता की बधाई दी।