वन विभाग की भूमि पर बन गयी सीसी रोड, सोते रहे वन विभाग के जिम्मेदार

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। विकास खण्ड मोहनलाल गंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुजौली में सरकारी धन का दुरूपयोग कर पंचायत सचिव और प्रधान पति ने मिलीभगत से निजी प्लॉटिंग कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी दस्तावेजों में वन विभाग की बंजर भूमि दर्ज होने के बावजूद पहले कच्चा रास्ता बनवाया उसके बाद 70 मीटर सीसी मार्ग भी बनवा दिया।

मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी हरिश्चंद्र ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है कि खुजौली ग्राम प्रधान पति और पंचायत सचिव ने अवैध रूप से गैर आबादी क्षेत्र ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 196 बंजर है। जिस पर विशेष लोगों से मिलीभगत कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए पहले कच्चा रास्ता बनवाया फिर उसी पर 70 मीटर सीसी रोड़ बनवा दिया गया है। उपरोक्त शिकायत हरिश्चंद्र निवासी ग्राम खजौली थाना मोहनलालगंज द्वारा मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से की गई है, जिस पर सचिव ने अपनी जांच आख्या दी कि उपरोक्त गाटा संख्या 196 बंजर दर्ज है जिस पर पहले से ही रास्ता बना हुआ था, उस पर 70 मीटर सीसी रोड़ बना दी गई।

जिसका प्रस्ताव है और यह कार्य योजना में शामिल है। उपरोक्त सीसी रोड़ का कार्य पूर्ण मानक के अनुसार किया गया है। वहीं शिकायत के संबंध में नियुक्त जांच अधिकारी लेखपाल ने उपरोक्त मामले के संबंध में बताया कि गाटा सं. 196/2.548 हे. वन विभाग के खाते पर दर्ज भूमि है। उपरोक्त मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के उपरांत उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज ने पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी मोहनलाल गंज को ग्राम पंचायत खुजौली में चल रहे सीसी रोड़ के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश पर बीडीओ मोहनलाल गंज ने सीसी रोड़ का कार्य रुकवा दिया।

- Advertisement -

हरिश्चंद्र द्वारा एक अन्य शिकायत में खुजौली ग्राम प्रधान पति द्वारा गाटा संख्या 1722 ख/ 0.044 हे. भूमि जो वर्तमान समय में राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है, पर उपरोक्त प्रधान पति द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने के संबंध में है के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत ऑनलाइन वाद दर्ज कराया गया जो वर्तमान समय में न्यायालय तहसीलदार मोहनलालगंज के यहां विचाराधीन है।

बीडीओ मोहनलालगंज बोले …

बीडीओ मोहनलालगंज ने इस सम्बंध में बताया कि ग्राम पंचायत खुजौली में चल रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य की जांच के बाद उप जिलाधिकारी मोहनलाल गंज का निर्देश मिलते ही खुजौली गांव में चल रहे सीसी रोड़ का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।