ड्रैगन को चुनौती, अमेरिका ने हिंद महासागर में तैनात किए लड़ाकू विमान

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। अमेरिका ने हिंद महासागर स्थित डिएगो गार्सिया द्वीप पर अपने तीन घातक बी-2 स्टेल्थ बमवर्षक विमान तैनात कर दिए हैं। ताइवान और लद्दाख में भारत के साथ चीन के तनाव के बीच परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इन विमानों को यहां तैनात किया गया है।

अमेरिका ने इससे चीन को संकेत दिए हैं कि वह क्षेत्र में युद्ध की स्थिति पैदा नहीं करे। रिपोर्ट के मुताबिक, रडार की पकड़ से खुद को दूर रखने में माहिर यह बमवर्षक 12 अगस्त को डिएगो गार्सिया पहुंचे।

यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के अंतर्गत आने वाले डिएगो गार्सिया द्वीप में इन विमानों की तैनाती से अमेरिका ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि वाशिंगटन हिंद महासागर, दक्षिण चीन सागर और प्रशांत के समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.