मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री, बाल चिकित्सालय का निर्माण 30 अगस्त तक पूरा करने का दिया निर्देश

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कालेज (BRD Medical College) में निर्माणाधीन 500 बेडेड सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय का निरीक्षण का 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 की समस्या से निपटने के लिए बचाव एवं उपचार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसके कारण स्थिति नियंत्रण में है। देश की सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश होने के बावजूद हम लोग काफी हद तक उत्तर प्रदेश के अन्दर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने में सफल हुए है लेकिन सतर्कता और बचाव अत्यंत आवश्यक है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि कोरोना में सतर्कता एवं बचाव इसलिए आवश्यक है कि अब अनलाक में देश चल रही है, घरेलू उड़ाने भी प्रारम्भ है, इस दृष्टि से हम लोगों ने डोर टू डोर सर्वे एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए 70 हजार टीमें पूरे प्रदेश में बनाई। हर जनपद में कमान एण्ड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जो हर एक व्यक्ति को ट्रेस कर सके, हर संदिग्ध केस का सैम्पल लेकर उसकी कोरोना की जांच कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त लेवल-2 एवं लेवल-3 के हास्पिटल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल, पूर्वी उप्र, बिहार, नेपाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। बीआरडी मेडिकल कालेज में 200 बेड का कोविड हास्पिटल संचालित है इसके अतिरिक्त बाल चिकित्सा संस्थान के भवन को भी 300 बेड का एक नया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये।