एक और संकट से घिरा चीन, राष्ट्रपति जिनपिंग की बढ़ी मुश्किलें…जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली। चीन इन दिनों कई मामलों को लेकर वैश्विक रूप से घिरा हुआ है। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी व राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समक्ष एक नई मुश्किल आ गई है। चीन की यह नई मुश्किल उइगर समुदाय द्वारा मानवाधिकार उल्लघंन और शोषण को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) में दर्ज कराया गया मामला है।
यह भी पढ़ें : इस्कॉन के प्रमुख गुरु स्वामी भक्तिचारु महाराज नहीं रहे, अमेरिका में कोरोना से निधन
चीन पर वहां रहने वाले उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है। इस कड़ी में अब उइगर मुसलमान इंटरनेशनल कोर्ट तक पहुँच गए। उइगर समुदाय से जुड़ी संस्था ईस्ट टर्किश गवर्नमेंट और ईस्ट तुर्किस्तान नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट ने चीन के खिलाफ कोर्ट में मुसलमानों का नरसंहार, मानवाधिकार उल्लंघन और शोषण का मामला दर्ज कराया है।
- Advertisement -
माना जा रहा है कि इस मामले में चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ कोर्ट जांच बैठा सकती है वहीं उनसे पूछताछ भी संभव है।अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ये शिकायत लंदन के वकीलों के एक समूह ने की है।
यह भी पढ़ें : म्यांमार: बारिश से भूस्खलन, 110 की मौत
जिसमें कहा गया कि चीन ने उइगर समुदाय पर अत्याचार किया और कानून का उल्लंघन करते हुए हजारों मुसलमानों को कंबोडिया और तजिकिस्तान डिपोर्ट कर दिया। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने भी इस केस में रूचि ली है। केस में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े 80 लोगों का नाम शामिल है। चीन और कंबोडिया दोनों ही ICC के सदस्य हैं, ऐसे में ये कोर्ट के दायरे में आते हैं।