दावा : कोमा में उत्तरी कोरिया का तानाशाह किम जोंग, बहन संभाल रहीं देश की बागडोर

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। दक्षिण कोरिया के पूर्व इंटेलिजेंस आफिसर चांग सोंग मिन ने उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दक्षिणी कोरिया के इस अधिकारी ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में हैं और देश की बागडोर उनकी बहन किम यो जोंग संभाल रही हैं।

मिन दक्षिणी कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम देई जुंग के स्पेशल असिस्टेंट रह चुके हैं। मिन के मुताबिक, किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं। हालांकि, बीमारी के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि करीब एक महीने पहले भी किम के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आईं थीं।

लेकिन, तब उन्होंने अचानक सामने आकर इन कयासों पर विराम लगा दिया था। साउथ कोरियाई मीडिया से बातचीत के दौरान मिन ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, इस वक्त किम जोंग उन कोमा में हैं। लेकिन, अब तक जिंदा हैं। फिलहाल नॉर्थ कोरिया की कमान किम की छोटी बहन किम यो जोंग संभाल रही हैं।

- Advertisement -

जोंग के लिए सत्ता संभालने का यह पहला मौका नहीं है। वे पहले भी बड़े भाई की मददगार के तौर पर सरकार चलाने में सहयोग करती आई हैं। मिन ने कहा कि किम ने अब तक बहन जोंग को पूरी तरह सत्ता नहीं सौंपी है। फिलहाल, उन्हें यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई है ताकि नेतृत्व का संकट ज्यादा वक्त न चले और उन्हें सरकार चलाने की बारीकियों की ठीक से समझ हो जाए। 33 साल की जोंग के बारे में पिछले महीने भी खबर आई थी कि वे सरकार में दूसरे नंबर पर हैं।

हालांकि, किम ने कभी सार्वजनिक तौर पर जोंग को उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया। इस मामले में दक्षिणी कोरिया की एक न्यूज एजेंसी योनहाप ने कहा कि किम यो जोंग के सत्ता संभालने की खबरों से कोई हैरानी नहीं हुई। आने वाले वक्त में यही होना है। जोंग पार्टी की सेंट्रल कमेटी पहले ही संभाल रहीं थीं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल में किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद से ही वे ज्यादा बीमार हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.