सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, सेक्टर-39 स्थित कोविड 19 अस्पताल का किया उद्घाटन

गौतमबुद्धनगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 400 बेड वाले COVID-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। सीएम योगी शुक्रवार शाम ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे है।
कोरोना अस्पताल का किया उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ ने सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-39 में बने 420 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। ये अस्पताल टाटा कंपनी के सहयोग से बना है। इसके बाद योगी सेक्टर-128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने भी जाएंगे।
- Advertisement -
दौरे से पहले पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी के दौरे को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। योगी के दौरे के लिए ड्यूटी पर तैनात रहने वाले 15 गजेटेड अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इसके अलावा 700 सिपाहियों की भी कोरोना जांच की गई।