जन्माष्टमी पर यूपी के लाखों घरों में अचानक छाया अंधेरा, CM योगी ने दिए STF जांच के आदेश

0

लखनऊ. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को अचानक यूपी के कई जिलों के लाखों घरों की बिजली कट होने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि बिजली गुल होने की समस्या सिर्फ उन घरों में आई, जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं। कई घंटे तक प्रदेश के कई जिलों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आखिरकार देर रात समस्या का समाधान कर दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रकरण की जांच यूपी एसटीएफ से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घटना की एसटीएफ से जांच कराने के लिए सीएम को पत्र लिखा था।

क्या है पूरा मामला
बुधवार यानी 12 अगस्त को शाम 5 बजे स्मार्ट मीटर वाले प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल हो गई, जिसके बाद हाहाकार मच गया। चाहे मंत्री आवास हो या अस्पताल, अपार्टमेंट हो या दुकान सभी जगह ये समस्या सामने आई। बाद में प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने कहा, स्मार्ट मीटर में खामी से नहीं बल्कि गलत कमांड देने से बिजली गुल हुई। गलत कमांड देने वाले L&T प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत अग्रवाल और ईईएसएल यूपी हेड आदेश सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है।

इन शहरों में छाया अंधेरा
इस समस्या के कारण लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में बिजली गुल हो गई। कई जगह नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हालात ऐसे हो गए कि कई बिजली उपकेंद्रों पर फोर्स तक लगानी पड़ी।

- Advertisement -

पहले भी आ चुकी है ऐसी शिकायतें
बता दें, ऊर्जा विभाग ने स्मार्टमीटर लगाने के लिए ईईएसएल (EESL) को ठेका दिया था। यूपी में स्मार्ट मीटर लगवाने वाला ईईएसएल भारत सरकार का उपक्रम है। ईईएसएल ने प्रदेश में GENUS कंपनी के स्मार्ट मीटर लगवाए हैं। इस मीटर में पहले भी मीटर जंप की खामी सामने आई थी। ऊर्जा मंत्री ने पहले ही इन स्मार्ट मीटर की जांच के आदेश दिये थे, लेकिन 6 महीने बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.