खाद की समस्या पर कंट्रोल रूम में करें शिकायत

0

गोण्डा। जनपद में उर्वरक से संबंधित समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल करके कृषक बंधु उर्वरक से संबंधित समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि किसानों में उर्वरक वितरण की पारदर्शिता एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी गोण्डा कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-233516 पर कॉल करके किसान भाई उर्वरक से संबंधित अपनी समस्या बता सकते हैं तथा सहयोग एवं जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषक भाई उर्वरक सम्बन्धी किसी भी समस्या पर कार्यावधि समय में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक फोन कर अपनी समस्या का तत्काल निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.