कांग्रेस ने की संगठन सृजन अभियान की बैठक

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी कुमुद गंगवार की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में दूसरे चरण के मोहम्मदी ब्लॉक एवं मोहम्मदी नगर पालिका परिषद की बैठकों का आयोजन किया गया।

नगर इकाई की प्रथम बैठक सनी गुप्ता के आवास पर जिसमें 27 फार्म भरे गए शेष आधा दर्जन फार्म अधूरे रहे। जिन्हें दो दिन में पूरा करने को कहा गया। दूसरी बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सत्यबंधु गौड के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें 24 फार्म तत्काल पूरे किए गए शेष एक दर्जन फार्म 2 दिन का समय दे करके पूरा करने के लिए कहा गया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा प्रभारी विधानसभा मोहम्मदी जिला सचिव उमेश पाल जिला सचिव राकेश मिश्रा प्रभारी ब्लॉक मोहम्मदी जिला उपाध्यक्ष मुजीब उर रहमान की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

- Advertisement -

जिसमें मुख्य रुप से बलराम वरुण अली अहमद अंसारी अनिल गुप्ता रजत गुप्ता मीडिया प्रभारी अश्विनी रस्तोगी डॉक्टर राशिद ब्लॉक इकाई से वीरेंद्र कुमार चंद्रिका प्रसाद मुनेश्वर सिंह विमल मिश्रा रतन सिंह मुनेश सिंह रामकिशोर बाजपेई सुरेश कुमार शोएब खान प्रेम सागर विश्वकर्मा विमल मिश्रा अफरोज अली पुत्तूलाल राम गोपाल मिश्रा अश्विनी कुमार बाजपेई सौरभ सिंह शबन अली आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।